Chandauli News-थाना बलुआ पुलिस ने शोहदे को किया गिरफ्तार,महिला से की थी अभद्रता

चन्दौली:मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जनपद चन्दौली में सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांगहे के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के मार्गदर्शन में थाना बलुआ पुलिस द्वारा एक शोहदे को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त सुनील पुत्र स्व. रामजन्म, निवासी मझिलेपुर, थाना बलुआ, जनपद चन्दौली, उम्र 30 वर्ष, पर आरोप है कि उसने एक महिला से अश्लील गाने गाए और फब्तियां कसीं, जिससे पीड़िता की गरिमा को ठेस पहुंची।उक्त घटना के संबंध में थाना बलुआ पर मु0अ0सं0- 248/2025, धारा 296 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ की गई है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:अतुल कुमार, थानाध्यक्ष बलुआ,उ0नि0 अमित सिंह, चौकी प्रभारी मारूफपुर,का0 सुग्रीव चौरसिया,म0का0 शालिनी चौधरी