Chandauli News:चंदौली पुलिस व आरपीएफ द्वारा संयुक्त कार्यवाही में 147 पीस अवैध शराब बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

चन्दौली एसपी आदित्य लांग्हे व जेथीन बी.राज वरीय कमाण्डेट, रेलवे सुरक्षा बल, डीडीयू के निर्देशन में थाना अलीनगर व आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में ट्रेन की चेन पुलिंग कर शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चेंकिंग के दौरान लोको कालोनी हनुमान मंदिर चौराहा थाना अलीनगर से 03 व्यक्तियों के कब्जें से दो झोले व एक पिट्ठू बैग से शराब अफसर च्वाईस 147 पीस (प्रत्येक की मात्रा 180 ML) शराब बरामद कर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तों से उनकी पहचान 1. संजय कुमार पुत्र अजीत कुमार निवासी ग्राम- मौजीपुर थाना नदी जिला पटना (बिहार) 2. पंकज कुमार पुत्र स्व0 राजबली राय निवासी ग्राम मौजीपुर थाना नदी जिला पटना (बिहार) 3. छोटू कुमार पुत्र शंकर राय निवासी ग्राम मौजीपुर थाना नदी जिला पटना (बिहार) के रुप में हुई । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 209/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।




