Chandauli News:चंदौली में अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर (IPS) व थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार की टीम ने गरला तिराहे के पास समय 08:35 बजे अभियुक्त संजय उर्फ पप्पू पुत्र रामसूरत चौहान निवासी करमाबाद थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली को एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तारी/बरामदगी की गयी।गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 101/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरण:-पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 12.06.2025 को जेल चौकाघाट वाराणसी जेल से छूटकर अपने रिश्तेदार शंकर चौहान पुत्र रामसकल निवासी मोहम्मदाबाद थाना चकिया जनपद चन्दौली के घर पर गया था वह अभियुक्त का रिश्तेदारी मे साला है। 3-4 बार गोकशी मे जेल जा चुका है। शंकर भी इसी काम को पहले से करता आ रहा था। जेल जाने से पहले उसके घर पर तमंचा रखा था छिपाकर आज उसको वहा से लेकर अपने घर जाने के लिए पैदल ही गरला तिराहा पर आया था और यही से साधन से अपने घर जाने वाला था।गिरफ्तारी टीम का विवरण-थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया,उ0नि0 सुनील कुमार,हे0का0 संदीप कुमार,हे0का0 धर्मराज थाना चकिया जनपद चन्दौली।




