Chandauli News:डीएम साहब दीजिए ध्यान सीएमओ बने उदासीन,मोर्चरी की हालत बद्दतर बिगड़े फ्रीजर,शव सुरक्षित रखने हेतु बर्फ का सहारा,ईट बिछाकर छोड़ा गया

चंदौली-डीएम साहब दीजिए ध्यान सीएमओ बने उदासीन, मोर्चरी की हालत बद्दतर बिगड़े फ्रीजर, शव सुरक्षित रखने हेतु बर्फ का सहारा,ईट बिछाकर छोड़ा गया।जहां सरकार एक तरफ जनपद के प्रत्येक मोर्चरी हाउस को हाईटेक बनाने लगातार कवायद कर रही है। लेकिन सरकार के कवायद पर चंदौली के सीएमओ उदासीन बने हुए है। बता दे की चंदौली के जिला मोर्चरी की कई दिनों से फ्रीजर बिगड़ी है, जिस कारण शव सड़कर महक जा रही है। यदि किसी को अपने मृतक के शव को सुरक्षित रखना है तो उन्हें मजबूरन बाहर से बर्फ खरीद कर शव को सुरक्षित रखना पड़ रहा है, जिससे उनका आर्थिक दोहन भी हो रहा है।

मंगलवार रात लगभग 8:00 बजे दुर्घटना में मृत एक व्यक्ति के शव को सुरक्षित रखने के लिए मृतक के परिजनों ने बाहर से बर्फ खरीद कर शव को सुरक्षित रखा। बताया जा रहा है कि फ्रीजर विगत कई दिनों से बिगड़ा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ जिला मोर्चरी के परिसर में ईट बिछाकर कर किसी ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया गया है, जिससे वहां शव को स्ट्रेचर पर ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बिछे ईट में स्ट्रेचर का पहिया फस जाता है। लोगों ने इस पर डीएम का ध्यान आकृष्ट करते हुए समाधान की मांग की है।