Blog

चन्दौली पुलिस और RPF की संयुक्त कार्रवाई में 35.65 लीटर अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

चन्दौली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त चार तस्करों (दो पुरुष और दो महिलाएं) को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से विभिन्न ब्रांड की कुल 35.65 लीटर अवैध अंग्रेजी और देशी शराब बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹50,000 आंकी गई है (बिहार राज्य के मूल्य के अनुसार)। गिरफ्तारी स्थल व समय:यह कार्रवाई थाना अलीनगर क्षेत्र अंतर्गत लोको कॉलोनी स्थित ग्राउंड के पास दिन में लगभग 1:05 बजे की गई। चेकिंग के दौरान इनपुट के आधार पर तस्करों को पकड़ा गया।बरामद शराब का विवरण:30 टेट्रा पैक Officer’s Choice अंग्रेजी शराब (180 ml)03 बोतल Royal Stag अंग्रेजी शराब (750 ml)140 टेट्रा पैक Blue देशी शराब (200 ml)
कुल मात्रा: 35.65 लीटर अवैध शराब

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

1. आयुष राज (20 वर्ष)
निवासी: सिघौल, थाना सिरदला, जिला नवादा (बिहार)


2. हर्ष कुमार (18 वर्ष)
निवासी: बेलथान, थाना बख्तियारपुर, जिला पटना (बिहार)


3. मंजू देवी (35 वर्ष)
निवासी: केशवपुर, थाना बारुण, जिला औरंगाबाद (बिहार)


4. रिंकू देवी (38 वर्ष)
निवासी: मोहनगंज, थाना बारुण, जिला औरंगाबाद (बिहार)

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे स्थानीय शराब ठेकों से अवैध शराब खरीदकर उसे बिहार में ऊँचे दामों पर बेचते हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है और वे अपने निजी शौक पूरे करते हैं।अलीनगर पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चन्दौली पुलिस टीम:निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक, थाना अलीनगर,उप निरीक्षक मनोज कुमार राय, थाना अलीनगर,हेड कांस्टेबल तेज बहादुर राम, थाना अलीनगर

RPF टीम DDU से:सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र नाथ राय,आरक्षी छोटेलाल यादव, CPDS/DDU,आरक्षी प्रिंस कुमार, CPDS/DDU,महिला हेड कांस्टेबल रशिदा बानो, CPDS/DDU

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button