Blog
Chandauli News:नवनिर्माण मंदिर में मां काली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा,भव्य कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं के भीड,भक्तिमय हुआ माहौल।

चंदौली जिले के मुगलसराय स्थित कैथापुर लखमीपुर मे समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से मां काली की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। जिसमें मां काली की नवीन प्रतिमा स्थापित की गई है।कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ की गई। तत्पश्चात हरि कीर्तन व कराह पूजा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।समस्त ग्रामवासी भ्रमण करते हुए कलश यात्रा मां काली मंदिर पर संपन्न हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजा-अर्चना के पश्चात मां काली की प्रतिमा की स्थापना की गई। इस दौरान हवन का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
