Blog

Chandauli News:ब्रिजनंदनी कान्वेंट स्कूल में वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन,बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा

चंदौली। चहनियां स्थित बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक समारोह अरात्रिका का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएचयू से आए वरिष्ठ प्रोफेसर प्रवेश कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर विकास कुमार सिंह, डॉ सौरभ त्रिपाठी, धनंजय सिंह, चेयरमैन बिरजू अग्रहरि ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यक्रम में बच्चों ने गीत संगीत की ऐसी शमां बांधी कि हर कोई थिरकने पर मजबूर हो गया। गणेश वंदना गणेशा श्री गणेशा पर छोटे बच्चों के नृत्य ने सभी का मन मोहा, तो वहीं भारत की सांस्कृतिक विरासत को समेटते हुए भारत की विभिन्न संस्कृतियों एवं विधाओं अपने नृत्य में बांधकर कक्षा 8 के बच्चों ने सबको उत्साहित किया।

कार्यक्रम में लगभग 400 छात्र छात्राओं को उनकी विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड रीना सिंह को मिला ।स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब कुसुम यादव कक्षा 6 की छात्रा को प्राप्त हुआ। रोबोटिक के कई सारे मॉडल बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का कार्य किया।मुख्य अतिथि प्रो. श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में सफल विद्यार्थियों के सफल उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने का भी टिप्स दिया। उन्होंने वैश्विक स्तर पर आ रहे समस्याओं और कठिनाइयों से रूबरू कराते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। विदित हो कि प्रोफेसर श्रीवास्तव देश विदेश में कई उच्च पदों को भी सुशोभित कर चुके हैं। विशिष्ट अतिथि पुरातत्वविद डॉ विकास सिंह ने इतिहास को मूल में रखते हुए पुरातन काल के महत्व को बताते हुए कहा कि महापुरुषों को किसी जाति विशेष से जोड़ने की बजाय उनके ब्यक्तिव से सीखने की जरूरत है। महापुरुष किसी जाति विशेष के लिए काम नही करते थे। बल्कि समाज को नई दिशा देने के लिए कार्य करते थे। इसलिए वह समाज मे प्रेरणास्रोत बन सके। उन्होंने साथ ही कहा कि विद्यालय और शिक्षक की ही जिम्मेदारी होती है कि कोई चाणक्य और कौटिल्य बन कर इन्हीं छात्रों के बीच से चंद्रगुप्त मौर्य और महान शख्सियतों का निर्माण करें।

धन्यवाद के क्रम में चेयरमैन बिरजू अग्रहरि ने सबको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों से कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता जो बच्चे आज सम्मानित हो रहे हैं उन्होने अपनी प्रतिभा को क़ायम रखा और अपनी लगन और मेहनत से आज इस मुक़ाम पर  पहुँच सके हैं। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किये गये प्रयास की सराहना करते हुए कहा की उनका प्रयास क़ाबिले तारीफ़ है।

विद्यालय के निदेशक डा. अखिलेश अग्रहरि ने आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों के मेहनत को सराहा और जो बच्चे इस वर्ष टॉपर्स की श्रेणी में नहीं आ पाए, उन्हें भी प्रोत्साहित किया साथ ही साथ इस सत्र में होने वाली कई सारी एक्टीविटी के बारे में बच्चों और अभिभावकों में अपने विचारों को साझा किया।
      
कार्यक्रम में गोकर्ण प्रधान,नंदनी देवी, अमृतांजलि, भानु प्रताप यादव, बृज मोहन, विजय मिश्रा, योगेंद्र मिश्रा, आनंद सिंह, धर्मेंद्र यादव, अनिल श्रीवास्तव, सतेंद्र यादव, अभिषेक यादव, जुगनू , अमित अग्रहरि, सलमा बेगम, सुजीत पाठक, रीना सिंह, संतोष सिंह, कुंदन सिंह, धनंजय यादव, मीरा पाल, संजीव मिश्रा, सिमरन, आजाद सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक और छात्र छात्रा उपस्थित रहे।प्रधानाचार्या दीपानिता चक्रवर्ती ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन वाचस्पति पाण्डेय, प्रगति यादव, अपेक्षा यादव, सौरभ यादव, अनन्या सिंह, श्रेष्ठ पाल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button