चंदौली:मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल की अव्यवस्था बरकरार,बिना फिल्म के मोबाइल से खींची जा रही एक्स-रे रिपोर्ट,मरीज बेहाल

चंदौली– मेडिकल कॉलेज से संबंध प्राप्त करने के बाद भी जिला अस्पताल की व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं हो पाया है। अस्पताल के एक्स-रे विभाग में बिना फिल्म के ही मोबाइल कैमरे से एक्स-रे रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिससे मरीजों को न केवल परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उनके इलाज पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।मरीजों और तीमारदारों का कहना है कि एक्स-रे रिपोर्ट की गुणवत्ता बेहद खराब है, जिससे डॉक्टरों को सही निदान करने में दिक्कत होती है। इससे पहले अस्पताल का निरीक्षण प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री द्वारा भी किया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत अभी भी जस की तस बनी हुई है।हालांकि अस्पताल प्रशासन का दावा है कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं और रिपोर्टिंग प्रक्रिया डिजिटल तरीके से की जा रही है, मगर वास्तविकता इससे अलग नज़र आ रही है। लोगों ने शासन से जल्द से जल्द इस अव्यवस्था को दूर करने की मांग की है।
