Blog

Chandauli News:मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने एक पेड़ मां के नाम वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया।

चंदौली:बबुरी बुरी स्थित अशोक इंटर कॉलेज के खेल मैदान में प्रतिदिन टहलने और योग व्यायाम करने वाले मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने आज शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम  वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया।कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना था, बल्कि समाज को प्रकृति के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों का भी बोध कराना रहा। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार व औषधीय पौधे लगाए गए।मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने कहा कि जिस प्रकार हम प्रकृति से निरंतर लेते हैं, उसी प्रकार अब समय है कि हम उसे कुछ लौटाएं। वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण को शुद्ध करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ जीवन का मार्ग भी प्रशस्त करता है।पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि इन पौधों की देखरेख भी नियमित रूप से की जाएगी ताकि वे सुरक्षित रूप से विकसित हो सकें।कार्यक्रम में गांव के कई वरिष्ठ नागरिक, युवा और बच्चे भी शामिल हुए, जिससे यह आयोजन एक जन आंदोलन का रूप लेता दिखाई दिया।इस पहल की गांववासियों द्वारा खूब सराहना की जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि इस प्रकार के प्रयास पर्यावरण चेतना को और अधिक मजबूत करेंगे।इस मौके पर सूर्यमुनी तिवारी, अशोक सिंह, दिनेश जायसवाल, जनमेजय सिंह, साधु जायसवाल, शैलेश जायसवाल, गया सिंह, पप्पू पटवा , बबलू जायसवाल, दिलीप केशरी, रामू अग्रहरि, सुनील सेठ,शशि प्रकाश गांधी, पप्पू सेठ, गगन सिंह, बीनू मोदनवाल,आलोक सोनकर, सोनू केशरी, लादू सिंह,अतुल जायसवाल, गोलू पटवा, अवधेश जायसवाल, दीपक सिंह, दीपक केशरी, रवि केशरी, संतोष जायसवाल , बल्लू, काशी केशरी, अंकित केशरी सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button