Chandauli News:यातायात प्रभारी के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान,इस दौरान कुल-207 वाहनों का चालान किया गया।

चंदौली जिले में सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए बीते शनिवार की देर रात तक यातायात पुलिस ने अभियान चलाया।अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 207 वाहनों का चालान किया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर बीते शनिवार की शाम तक यातायात प्रभारी सत्यनारायण यादव के नेतृत्व में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया।अभियान के दौरान यातायात नियमों को उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 92, गलत दिशा में ट्रक और अन्य वाहन चलाने वाले 33 व नो पार्किंग में ट्रक अन्य वाहन खड़ा करने वाले 54 ,वाहनो सहित कुल 207 वाहनों का अन्य धाराओ में जैसे यातायात नियमो का पालन ना करना, शराब पीकर वाहन चलाना व बिना ड्राइविंग लाईसेन्स के वाहन चलाना इन धाराओ में चालान किया गया।

