Chandauli News:विद्यालय मर्जर को लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश,10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

चंदौली में विद्यालय मर्जर और अन्य शिक्षकीय मुद्दों को लेकर शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा। मंगलवार को जिले के सैकड़ों शिक्षक और रसोइयों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 10 सूत्रीय मांगों से जुड़ा ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।प्रदर्शनकारियों का मुख्य आक्रोश 96 विद्यालयों के प्रस्तावित मर्जर को लेकर था। शिक्षकों का कहना है कि इससे न केवल छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी, बल्कि कई शिक्षकों और रसोइयों की नौकरी पर भी संकट आ जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने विद्यालय मर्जर को वापस नहीं लिया तो शिक्षक सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे।धरने के दौरान शिक्षकों ने रसोइयों की व्यथा को भी अधिकारियों के समक्ष रखा। उनका कहना था कि न्यूनतम मानदेय पर काम करने वाली रसोइयों को विद्यालय मर्जर के बाद बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा, जिससे उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।शिक्षकों ने यह भी मांग की कि स्कूलों के मूलभूत ढांचे को मजबूत किया जाए, शिक्षकों की रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति हो और शिक्षा व्यवस्था में निर्णय लेते समय शिक्षकों की राय को प्राथमिकता दी जाए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन शिक्षकों ने स्पष्ट कर दिया कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वह व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।धरने में विभिन्न शिक्षक संघों के प्रतिनिधि शामिल रहे और उन्होंने संयुक्त रूप से सरकार से जल्द निर्णय की मांग की।

