Blog

Chandauli News:सपा के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक ने केक काटने के साथ ही फल व मिष्ठान का वितरण दलितों व गरीबों में किया और अखिलेश यादव के जन्मदिन की खुशियां साझा की।

चंदौली। समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मंगलवार को जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सपाइयों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी प्रमुख का जन्मदिन मनाया। साथ ही पीडीए समाज को एकजुट करते हुए 2027 में समाजवादी पार्टी को सूबे की सत्ता में वापस लाने का संकल्प लिया। साथ ही सैयदराजा आवास के अलावा सलेमपुर दलित बस्ती, धीना मार्केट, जेवरियाबाद बिन्द बस्ती, माधोपुर गांव समेत अन्य स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से उल्लास के साथ मनाया। साथ ही सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और बताया। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव की बस्तियों में केक काटने के साथ ही फल व मिष्ठान का वितरण दलितों व गरीबों में किया और अखिलेश यादव के जन्मदिन की खुशियां साझा की। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग का हितैषी नेता करार दिया। कहा कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए जनहित व जनकल्याण को ध्यान में रखकर फैसले लिए। वह दूरदर्शी नेता हैं जो प्रदेश व देश की तरक्की की सोच रखते हैं। समाज को शिक्षित व सशक्त बनाने की सोच रखते हैं, ताकि देश सही मायनों में तरक्की कर सके। उन्होंने संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए 2027 में यूपी में फिर से सपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया। साथ ही समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए संगठन होने का आह्वान भी किया। साथ ही आमजन को यह भी भरोसा दिया कि सपा सरकार बनते ही सैयदराजा में पम्प कैनालों की जर्जर स्थिति को प्राथमिकता के आधार पर दुरूस्त किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षा के लिए स्कूल-कालेज की स्थापना का कार्य होगा। साथ ही बेपटरी हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button