Blog
Chandauli News:सैयदराजा के काजीपुर मे मनबढ़ो ने फूंक दी गरीब की गुमटी,हजारों का सामान जलकर राख।

चंदौली : अज्ञात लोगों ने फूँक दी ग़रीब की गुमटी की दुकान
गुमटी में रखा हजारों का सामान जलकर राख
ग़रीब दुकानदार के सामने रोजी रोजगार का संकट
दुकानदार रिंकू शर्मा गुमटी में चाय पान, बिस्कुट की दुकान कर के करता था परिवार का भरण पोषण
सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर गाँव की घटना