Blog
Chandaul News-ओवरटेक करने के चक्कर में फोर व्हीलर ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर,जर्मन शेफर्ड सहित चार लोग घायल

चंदौली: चंदौली जनपद में नवीन मंडी चौकी के पास आज एक सड़क हादसा हो गया, जब तेज़ रफ्तार टाटा सफारी ने चलती ट्रक में पीछे से ओवरटेक करने के चक्कर में जा घुसी ।जानकारी के अनुसार, सफारी में सवार अम्बर उपाध्याय, जो वेस्ट बंगाल से वाराणसी जा रहे थे, अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे। गाड़ी में उनके साथ एक महिला, एक बच्ची, समेत चार लोग बैठे थेऔर एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी मौजूद था।
अम्बर उपाध्याय ने बताया कि वाहन चलाते समय नींद लगने के कारण उन्होंने ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठने से फोर व्हीलर ट्रक में जा घुसी.इस हादसे में:महिला समेत चार लोगों को हल्की चोटें आई हैं घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों वह पुलिस ने घायलों की मदद की और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।