Chandauli News-ऑनलाइन बुकिंग करने पर निःशुल्क मिलेगा चना-मटर एवं मसूर का मिनीकिट बीज:जिला कृषि अधिकारी

चंदौली जिले के किसानों के लिए एक शानदार अवसर है,खासकर उन किसानों के लिए जो चना, मटर, और मसूर के बीज के मिनीकिट प्राप्त करना चाहते हैं। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रबी 2025-26 सीजन के लिए निःशुल्क दलहनी बीज मिनीकिट वितरण का आवेदन/बुकिंग शुरू हो चुका है।वितरण विवरण:चना: 16 किग्रा के पैकेट,मटर: 20 किग्रा के पैकेट,मसूर: 8 किग्रा के पैकेटविशेष बातें:लाभार्थियों का चयन लाटरी पद्धति द्वारा किया जाएगा।एक किसान को एक बार ही मिनीकिट मिलेगा।कृषि दर्शन-2 पोर्टल पर बुकिंग अनिवार्य है।बुकिंग प्रक्रिया 1 सितम्बर से शुरू हो चुकी है और 25 सितम्बर तक जारी रहेगी।पंजीकरण होना जरूरी है ताकि किसान बुकिंग कर सकें।चन्दौली जिले के लिए आवंटन:मसूर: 750 पैकेट,मटर: 200 पैकेट,चना: 125 पैकेट अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप कृषि दर्शन-2 पोर्टल पर जाकर अपनी बुकिंग कराएं और अपनी पात्रता सुनिश्चित करें।