Blog

Chandauli News-पितृपक्ष मेला 2025 में उत्कृष्ट कार्य के लिए जेथिन बी.राज हुए सम्मानित

Chandauli News-गया पितृपक्ष मेला 2025 के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल (RPF), जेथिन बी. राज को आज विष्णुपद प्रांगण में आयोजित एक समारोह में विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति द्वारा जिला प्रशासन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि मेला के दौरान RPF एवं GRP का उत्कृष्ट सहयोग मिला, जिसके कारण गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जेथिन बी. राज इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं।ज्ञात हो कि जेथिन बी. राज के नेतृत्व में लगातार तीसरे वर्ष पितृपक्ष मेले के दौरान गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का सफल संचालन किया गया। उनके कुशल नेतृत्व के कारण विगत तीन वर्षों में किसी भी अप्रिय या आपराधिक घटना की सूचना नहीं मिली, जो कि एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

इसके पूर्व, कुंभ मेला 2025 के अवसर पर भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं गया जंक्शन पर उनके नेतृत्व में उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन का प्रदर्शन किया गया था। हाल ही में उन्हें रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक द्वारा डीजी इंसिग्निया से भी सम्मानित किया गया है।
समिति के सदस्य मणिलाल बारिक ने बताया कि पितृपक्ष मेला के दौरान RPF ने 24 घंटे सतर्क रहकर ‘अतिथि देवो भवः’ की भावना के साथ यात्रियों की सेवा की।इस सम्मान समारोह में गया रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी, बनारसी यादव को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button