Chandauli News-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजयुमो ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से बुधवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने किया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “रक्तदान महादान है। यह न केवल दूसरों की जिंदगी बचाने का काम करता है, बल्कि दानकर्ता के लिए भी स्वास्थ्यवर्धक होता है।”शिविर में कुल 15 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह धीरज, अभिषेक जायसवाल, अमित सिंह, डी.के. सिंह, चंदन, हिमांशु मिश्रा, अमित पाण्डेय, शुभम गुप्ता, अनुज सिंह, और जय सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।