Chandauli News-शर्मनाक स्वास्थ्य व्यवस्था चंदौली के बरहनी अस्पताल का पूर्व विधायक ने खड़ा किए सवाल

खबर यूपी के जनपद चंदौली से है,जहाँ बरहनी ब्लॉक पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह ‘डब्लू’ का दौरा हुआ।अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को देखकर उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।बरहनी अस्पताल की स्थिति बेहद खराब है –डॉक्टर नदारद,मरीज बेहाल,स्वास्थ्य सेवाएं ठप,CMO के निरीक्षण के बावजूद कोई सुधार नहीं है पूर्व विधायक ने कहा यह सीधे-सीधे गरीब जनता की जान के साथ खिलवाड़ है. यह न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की नाकामी है, बल्कि सरकार की जवाबदेही पर बड़ा सवाल भी है। अगर सीएमओ की मौजूदगी में भी हालात नहीं सुधरते, तो इसका मतलब लापरवाही व्यवस्था के हर स्तर पर है। अब सवाल उठता है –कब तक गरीब इलाज के लिए तड़पते रहेंगे,क्या सरकारी अस्पताल केवल कागज़ों में ही चलते रहेंगे,और आखिर कौन लेगा इस लापरवाही की ज़िम्मेदारी.