चंदौली:मिशन शक्ति के तहत पुलिस की नई पहल,”वॉल ऑफ ड्रीम्स” से सजेंगे छात्राओं के सपने

चंदौली: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के तहत चंदौली पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है। पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देश पर जिले के हर थाने में “वॉल ऑफ ड्रीम्स” की शुरुआत की गई है।
इस अभियान की शुरुआत एसपी खुद सदर कोतवाली में शामिल होकर की, जहां उन्होंने छात्राओं के सपनों को साक्षात रूप में देखा। इस दौरान छात्राओं ने दीवार पर अपने हाथों के पंजों की छाप देकर उस पर अपने भविष्य के सपने लिखे। किसी ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई, तो किसी ने पुलिस अफसर बनने का सपना साझा किया। “वॉल ऑफ ड्रीम्स” पर दर्ज इन रंग-बिरंगे पंजों और सपनों ने कोतवाली परिसर को एक नई ऊर्जा से भर दिया। एसपी चंदौली ने कहा इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास भरना है। हम चाहते हैं कि वे अपने सपनों को खुलकर लिखें, सोचें और उन्हें पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाएं। ‘वॉल ऑफ ड्रीम्स’ सिर्फ एक दीवार नहीं, उनके उज्जवल भविष्य का प्रतीक है।”

