Chandauli News-शिवाजी सिंह को श्री राष्ट्रीय राजपूत क्षत्रिय महासंघ भारत का जिला उप सचिव मनोनीत किया गया

चंदौली, उत्तर प्रदेश — श्री राष्ट्रीय राजपूत क्षत्रिय महासंघ भारत द्वारा जनपद चंदौली के ग्राम डेढगावा, तहसील सकलडीहा निवासी शिवाजी सिंह, पुत्र ठाकुर प्रसाद सिंह को संगठन का जिला उप सचिव नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 16 सितंबर 2025 से अगला आदेश जारी होने तक प्रभावी रहेगा।संगठन ने अपने आधिकारिक बयान में श्री शिवाजी सिंह से अपेक्षा जताई है कि वे अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए, पूरे समर्पण और अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। महासंघ ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य भारतवर्ष में आदर्श शासन प्रणाली की पुनर्स्थापना, रामराज्य की भावना को सशक्त बनाना, तथा राजपूत समाज के सामाजिक व सांस्कृतिक सशक्तिकरण को जन-जन तक पहुँचाना है।संगठन ने यह भी निर्देशित किया है कि कार्यकाल के दौरान श्री सिंह अपने पद का अनुचित प्रयोग, अथवा किसी प्रकार के गैर-सामाजिक या गैर-कानूनी कार्य में लिप्त नहीं होंगे। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या संगठन विरोधी गतिविधि पाए जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भेजी जाएगी।इस नियुक्ति पर राजपूत समाज के स्थानीय कार्यकर्ताओं और युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है।

