Chandauli News-अलीनगर पुलिस ने 1.8 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

चंदौली-अलीनगर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 1.8 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत ₹45,000/- बताई जा रही है।पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांगहे के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तारी का विवरण:दिनांक 31 अगस्त 2025 को प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव (चौकी प्रभारी लौंदा) व उ0नि0 अनिल कुमार यादव (चौकी प्रभारी आलू मिल) के साथ पुलिस टीम मानस नगर क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्हें सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मानस नगर पोखरे के पास गांजा बेच रहे हैं।पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर रात्रि 22:24 बजे इंडेन गैस गोदाम के पास से दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:नसरुद्दीन पुत्र हफीजुल्ला
निवासी: छोटा मिर्जापुर, थाना अदलहाट, जनपद मिर्जापुर
उम्र: 42 वर्ष, आशीष शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी: ताराजीवनपुर, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली
उम्र: 21 वर्ष
बरामदगी:आशीष शर्मा के पास से काली पन्नी में कागज की 123 पुड़िया गांजे की,नसरुद्दीन की बोरी से पन्नी में 228 प्लास्टिक पुड़िया गांजे की कुल बरामदगी: 1.8 किलोग्राम अवैध गांजा,पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे बिहार से गांजा लाकर यहां पुड़िया बनाकर बेचते हैं। घटना के संबंध में थाना अलीनगर पर मु0अ0सं0 403/2025, धारा 8/20 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तारी करने वाली टीम:प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय,उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव, चौकी प्रभारी लौंदा,उ0नि0 अनिल कुमार यादव, चौकी प्रभारी आलूमिल,हे0का0 सुनील कुमार यादव,का0 प्रवेश सिंह शामिल रहे.




