Chandauli News-अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 21.48 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद,चार गिरफ्तार

चन्दौली एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर थाना पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त कार्रवाई में 21.48 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक सदर (आईपीएस) अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पं. दीनदयाल नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरपीएफ से प्राप्त इनपुट पर कार्रवाई करते हुए लोको कॉलोनी हनुमान मंदिर के पास चेकिंग के दौरान चार तस्करों को पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:शुभम कुमार (26 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 04, धबौल, थाना मुफस्सिल, जिला औरंगाबाद (बिहार)राजेश कुमार (29 वर्ष), निवासी प्राणबिघा, वार्ड नं. 09, थाना देव, जिला औरंगाबाद (बिहार)श्याम सुन्दर (32 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 06, गोलापुर, थाना दीपनगर, जिला नालन्दा (बिहार)रवि कुमार (20 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 05, पिपराही, थाना रफीगंज, जिला औरंगाबाद (बिहार)कुल बरामद शराब: 21.48 लीटर (अनुमानित कीमत: ₹30,000/-)
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से सस्ती शराब खरीदकर बिहार में ऊँचे दामों पर बेचते हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है। पुलिस टीम:अनिल कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक,थाना अलीनगर,अंजू यादव, महिला उपनिरीक्षक,हेड कांस्टेबल नन्दलाल यादव,मिथिलेश कुमार, उपनिरीक्षक, RPF मुगलसराय,धर्मेन्द्र कुमार व अशोक कुमार चौरसिया, कांस्टेबल, CPDS डीडीयू, मुगलसराय





