Chandauli News-अलीनगर पुलिस व RPF की संयुक्त कार्रवाई में 65.88 लीटर अवैध शराब बरामद,11 तस्कर गिरफ्तार

चंदौली:अलीनगर थाना पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त टीम ने सोमवार को अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 65.88 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके से 11 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹80,000/- आंकी गई है।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने RPF के सहयोग से लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसमें शामिल हैं:गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बिहार और दिल्ली के विभिन्न जिलों से हुई है, जिनमें वैशाली, पटना, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा आदि शामिल हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे शराब को पास के शराब ठेकों से खरीदकर बिहार में ऊँचे दामों पर बेचते थे, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता था।
इस संयुक्त कार्रवाई में शामिल पुलिस व RPF टीम में शामिल रहे:अनिल कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक, थाना अलीनगर,उप निरीक्षक शिवानन्द सिंह,हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, थाना अलीनगर
RPF/DDU टीम: उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, आरक्षी अजय कुमार पाल, अशोक कुमार (CPDS), आनन्द कुमार (CPDS), योगेश कुमार (CPDS)गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 363/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।