Chandauli News-एयरटेल पेमेंट बैंक खाते से साइबर ठगी,₹7165 की अवैध ट्रांजैक्शन

चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेगुरा गांव में रहने वाले व्यवसायी दिनेश सोनकर साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। पीड़ित ने बताया कि उनका खाता एयरटेल पेमेंट बैंक में पंजीकृत है, जो मोबाइल नंबर 7068302735 से लिंक है।दिनेश सोनकर के अनुसार, दिनांक 17 सितंबर 2025 को शाम 7:45 बजे, उनके खाते से ₹7165.20 (सात हजार एक सौ पैंसठ रुपये बीस पैसे) की राशि बिना अनुमति के FATAKPAY DIGITAL PRIVATE LIMITED नामक कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। इस लेन-देन की ट्रांजैक्शन संख्या 550917192053915 है।
पीड़ित ने संदेह जताया है कि यह कार्य तेजबली, पुत्र अज्ञात, निवासी ग्राम फगुइयाँ, थाना चंदौली द्वारा किया गया है। दिनेश का कहना है कि आरोपी ने किसी तरह उनके खाते को हैक कर या अन्य तकनीकी माध्यम से धोखाधड़ी की है।पीड़ित ने इसे एक गंभीर साइबर फ्रॉड बताते हुए साइबर थाना चंदौली में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि यह कृत्य भारतीय दंड संहिता एवं आईटी एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि मामले की शीघ्र जांच कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए तथा उनकी राशि की बरामदगी सुनिश्चित की जाए।





