Chandauli News-“ऑपरेशन बचपन” के तहत चंदौली पुलिस ने 09 बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति से कराया मुक्त

चंदौली – मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत संचालित “ऑपरेशन बचपन अभियान” के तहत चंदौली पुलिस ने एक और सराहनीय कदम उठाते हुए थाना चकिया क्षेत्र से 09 नाबालिग बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया है।यह अभियान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के पर्यवेक्षण में चलाया गया। इस अभियान में गठित टीम में AHTU टीम प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल राम जी घुसिया, बाल श्रम अधिकारी चंदौली चन्द्र प्रकाश, तथा NPO सदस्य सौरभ सिंह और राकेश यादव शामिल थे।अभियान के दौरान थाना चकिया क्षेत्र से भिक्षावृत्ति में संलिप्त पाए गए इन 09 बच्चों को तत्काल मुक्त कराकर बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से आवश्यक प्रक्रिया के उपरांत इन्हें बाल शिशु गृह एवं उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।इस दौरान विशेष रूप से 03 अन्य बच्चों को भी बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कर परिजनों को सौंपा गया।चंदौली पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान न केवल बच्चों के भविष्य की रक्षा कर रहा है, बल्कि समाज में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता भी बढ़ा रहा है।