Chandauli News-कक्षा 8 की छात्रा आकांक्षा मौर्य बनीं एक दिन की बीएसए,मिशन शक्ति 5.0 के तहत बालिका सशक्तिकरण की प्रेरक पहल

उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत बालिकाओं को सशक्त बनाने और नेतृत्व के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV), सदर की कक्षा 8 की छात्रा कुमारी आकांक्षा मौर्य को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) का दायित्व सौंपा गया।इस विशेष अवसर पर आकांक्षा मौर्य ने कार्यालय का निरीक्षण किया, स्टाफ मीटिंग आयोजित की और विद्यालयी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने ज़िले के सभी विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन खेल-कूद गतिविधियों को अनिवार्य रूप से शामिल करने का निर्देश दिया।उनके इस सुझाव को वर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने सराहा और उसे व्यवहार में लाने का आश्वासन दिया। कुमार ने मिशन शक्ति की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सशक्त पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, संरक्षण और आत्मनिर्भरता प्रदान करना है।यह अवसर कुमारी आकांक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि सभी छात्राओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि यदि लगन, आत्मविश्वास और समर्पण हो तो हर मंज़िल पाई जा सकती है।