Chandauli News-खबर का असर:नेशनल हाईवे 19 पर बंद पड़ी लाइटों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू

चंदौली: जनपद चंदौली से राहत भरी खबर सामने आई है। नेशनल हाईवे 19 पर महीनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को लेकर जब मामला मीडिया की सुर्खियों में आया,तो आखिरकार संबंधित विभाग हरकत में आ गया। NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने सड़क के बीचों-बीच लगी लाइटों की मरम्मत और कनेक्शन जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। जल्द ही हाईवे पर लाइटें पुनः चालू कर दी जाएंगी।यह हाईवे नरसिंहपुर से माधोपुर तक का क्षेत्र रात्रि के समय अंधेरे में डूबा रहता था। यात्रियों को इस मार्ग पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। स्ट्रीट लाइटें न जलने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी लगातार बनी रहती थी और वाहन चालकों की सुरक्षा खतरे में थी।स्थानीय लोगों और राहगीरों की मांग पर जब इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया, तो संबंधित विभाग को जवाबदेही निभानी पड़ी। अब लाइटों को पुनः चालू करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है और जल्द ही यह मार्ग रात्रि में भी सुरक्षित और प्रकाशमान नजर आएगा।