Chandauli News-गंगा कटान से ध्वस्त हुआ महुजी गांव,10 करोड़ के पत्थर भी न रोक सके तबाही:मनोज सिंह डब्लू

चंदौली:गंगा की कटान की मार झेल रहे महुजी गांव की दुर्दशा को देखने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने शासन-प्रशासन और सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों पर भ्रष्टाचार और सरकारी धन की लूट का गंभीर आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि जिस सड़क पर एक माह पहले तक लोग चलते थे, वह अब गंगा में समा चुकी है, और इसके लिए जिम्मेदार है गंगा कटान रोकने के नाम पर की गई गलत डिजाइनिंग और खानापूर्ति। “जब 10 करोड़ के पत्थर गंगा कटान को नहीं रोक पाए, तो बालू भरी बोरियां भला क्या कर पाएंगी?” – मनोज सिंह डब्लू,10 रोड़ की योजना के अंतर्गत लगाए गए पत्थरों की डिजाइन दोषपूर्ण थी, जिससे कटान और बढ़ गई।प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा महुजी की अनदेखी, डीएम ने गुरैनी में कराया सर्वे, महुजी आए ही नहीं।मंत्री का भी दौरा महुजी तक नहीं पहुंचा, स्थानीय विधायक के दबाव में नरौली गांव तक सीमित रहा निरीक्षण।अब ठेकेदार बालू की बोरियों से लीपापोती कर रहे हैं।मनोज सिंह ने चेताया कि अगर प्रशासन और सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो गांव और घर गंगा में विलीन हो सकते हैं। उन्होंने मांग की कि:घोटाले की उच्चस्तरीय जांच हो,दोषी ठेकेदारों और नेताओं पर कड़ी कार्रवाई हो,
और कटान रोकने के लिए वैज्ञानिक व दीर्घकालिक समाधान लागू किया जाए।