Chandauli News-गंगा नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चंदौली,जनपद के मुगलसराय थाना अंतर्गत शिवाला पुलिस चौकी क्षेत्र के कुंडा गंगा नदी में सोमवार शाम नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान वाराणसी जनपद के जैतपुरा बड़ी बाजार निवासी अरशद (15 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नेशनल इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था।जानकारी के अनुसार, अरशद अपने पांच दोस्तों के साथ सोमवार शाम करीब 6 बजे गंगा नदी में नहाने के लिए गया था। इसी दौरान गहराई में चले जाने से वह डूब गया। दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे।घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला, गोताखोरों की टीम और NDRF मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। समाचार लिखे जाने तक बालक की तलाश जारी है।स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दुख और चिंता का माहौल है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।