Chandauli News: जनपद में 21 जून को 11 वॉ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस,महेंद्र टेक्निकल इण्टर कॉलेज में आयोजित किया गया,जिले के प्रभारी मंत्री व राज्यसभा सांसद रही मौजूद।

चंदौली जनपद में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यापक उत्साह और भागीदारी देखी गई। जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल कॉलेज में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ राज्यसभा सांसद साधना सिंह, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी भी मंच पर उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को वैश्विक पहचान दिलाई है। उन्होंने सभी से अपील की कि शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि आज का दिन ‘पुनीत दिवस’ है। उन्होंने कहा कि कम समय में योग को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने वाले मोदी जी को देश-विदेश की जनता धन्यवाद दे रही है।”योग दिवस पर चंदौली जनपद में भारी उत्साह के साथ सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया और योग को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।