Chandauli News-जसौली गांव में लटक रहे बिजली के तारों को दुरुस्त कराने तथा ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चंदौली जनपद के सदर ब्लॉक क्षेत्र के जसौली गांव में लटक रहे बिजली के तारों को दुरुस्त करवाने तथा ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान धन्नजय यादव ने बताया की हमारे गांव में बीसो साल से 63 केबी के ट्रांसफार्मर से पूरे गांव का बिजली चलता है। वह भी ट्रांसफार्मर यहां से दूसरे गांव के समीप लगाया गया है। बताया कि यदि ट्रांसफार्मर बिगड़ या जल जाता है तो वहां इसे पैदल उठाकर ले जाया जाता है। दूरी होने के कारण खेतों में बिजली के तार लटके है। जिससे फसल भी जलने का खतरा लगा रहता है। लटक रहे बिजली के तारों को दुरुस्त करवाने, 63 केबी के जगह 100 केबी का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर शनिवार शाम लगभग साढ़े 6 बजे प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।