Chandauli News-जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर के पिताजी को ब्रेन हेमरेज,विधायक रमेश जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर बंधाया ढांढस

चंदौली-जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर के पूज्य पिताजी को हाल ही में ब्रेन हेमरेज हो गया। यह समय उनके परिवार के लिए अत्यंत कठिन और भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण रहा,क्योंकि कुछ ही दिन पहले उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें मेटिस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज के बाद उन्हें सकुशल घर लाया गया, लेकिन इसी बीच पिताजी की तबीयत बिगड़ने से परिवार फिर से संकट में घिर गया।इस कठिन घड़ी में चंदौली सदर के लोकप्रिय विधायक रमेश जायसवाल ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मौके पर पहुंचकर न सिर्फ परिवार को ढांढस बंधाया, बल्कि पिताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। उन्होंने दिलीप सोनकर को भरोसा दिलाया कि वह इस परिस्थिति में अकेले नहीं हैं और उनका सहयोग व आशीर्वाद सदैव उनके साथ है।दिलीप सोनकर ने विधायक के इस आत्मीय सहयोग और संवेदनशीलता के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा, “ऐसे कठिन समय में रमेश जायसवाल जी का हमारे घर आना और हमें संबल देना, हमारे टूटते हुए हौसले को संभालने जैसा रहा। मैं उनके इस सहयोग के लिए सदा आभारी रहूंगा।”
इसके साथ ही उन्होंने इस संकट की घड़ी में साथ खड़े सभी सम्माननीय वरिष्ठजन, पार्टी के नेता गण, कार्यकर्ता बंधु, शुभचिंतक और सहयोगियों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
“आप सभी ने जो सहारा और साथ इस समय में दिया है, वह मेरे जीवन में एक अमूल्य ऋण की तरह रहेगा, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता।”