Chandauli News-जीएसटी सुधार को लेकर भाजपा जनप्रतिनिधियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस,बताया क्रांतिकारी कदम

चंदौली – केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों को लेकर शनिवार को चंदौली स्थित भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, डीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल और चकिया विधायक कैलाश आचार्य मीडिया से मुखातिब हुए।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनप्रतिनिधियों ने जीएसटी स्लैब में किए गए बदलाव को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम बताया। जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि “जीएसटी स्लैब को चार से घटाकर दो कर देना सरकार की दूरदर्शिता को दर्शाता है। इससे टैक्स व्यवस्था सरल होगी और आम जनता को राहत मिलेगी। खासकर कृषि से संबंधित सामान, कीटनाशक और उपकरण सस्ते होंगे, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।”डीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि “महंगाई नियंत्रण की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। व्यापारी, शिक्षक, किसान और युवा वर्ग सभी को इसका लाभ मिलेगा। टैक्स देने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, जो दर्शाता है कि व्यवस्था पारदर्शी और विश्वसनीय बन रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का यह निर्णय देश की अर्थव्यवस्था को गति देगा और राष्ट्रीय आय में भी वृद्धि होगी.चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि “जीएसटी स्लैब में कमी से टैक्स में भी कमी आएगी और आम जनता से जुड़ी कई वस्तुएं अब सस्ती होंगी। इससे मध्यम और निम्न वर्ग को राहत मिलेगी।”प्रेस कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी है, और यह जीएसटी सुधार उसी दिशा में एक और ठोस कदम है।




