Blog

Chandauli News-डॉ.भीमराव अम्बेडकर एवं संत रविदास जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर ग्रामवासियों की मांग तेज़,जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में डीएम को सौपा गया ज्ञापन

जनपद चंदौली की तहसील सैयदराजा के अंतर्गत ग्रामसभा धरौली में डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर ग्रामीणों में उत्साह के साथ-साथ प्रशासनिक उपेक्षा को लेकर निराशा भी देखने को मिल रही है।ग्रामवासियों के अनुसार, डॉ. अम्बेडकर सुरक्षा समिति के सौजन्य से विगत कई वर्षों से गाँव में डॉ. अम्बेडकर जयन्ती एवं संत रविदास जयन्ती जैसे सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जाता रहा है। जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने कहा इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता, संविधान के प्रति जागरूकता तथा बाबा साहेब की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करना रहा है।प्रतिमा स्थापना के लिए ग्रामसभा की उस भूमि को चुना गया है जो पूर्व में गड्ढा/पोखरी के रूप में दर्ज थी, किंतु वर्तमान समय में समतल हो चुकी है और सार्वजनिक उपयोग के योग्य है।ग्रामीणों का कहना है कि वे इस संबंध में अब तक पाँच बार उपजिलाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही प्राप्त हुआ है। अब यह कहा जा रहा है कि भूमि उपलब्ध नहीं कराई जा सकती, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उक्त आयोजन प्रशासन की अनुमति से होता रहा है, और मौके पर स्थानीय पुलिस बल की भी ड्यूटी लगाई जाती रही है। इसके बावजूद आज तक कोई स्थायी भूमि आवंटन नहीं हो पाया।ग्रामवासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि ग्रामसभा की उपयुक्त शासकीय भूमि (चरागाह, परती या नदी किनारे की भूमि) को चिन्हित कर, प्रतिमा स्थापना हेतु विधिवत आवंटित किया जाए। साथ ही, यह भी मांग की गई है कि ग्रामसभा की खुली बैठक आयोजित कर प्रस्ताव पारित कराया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो।ग्रामीणों का कहना है कि बाबा साहेब अम्बेडकर के कारण ही आज हमें समानता एवं स्वतंत्रता जैसे अधिकार प्राप्त हैं, और यदि उन्हीं की प्रतिमा स्थापित करने हेतु भूमि न मिल पाए, तो यह समाज के लिए अत्यंत दुःखद और चिंताजनक स्थिति होगी।इस मौके पर उमेश चंद्र, मंगरु राम, गोकुल प्रसाद,अनिल कुमार, वासुदेव, संतोष कुमार, सदानंद यादव इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button