Chandauli News-थाना अलीनगर पुलिस द्वारा ₹25,000 के इनामी गोवध के आरोपी की गिरफ्तारी

चन्दौली एसपी आदित्य लांगहे द्वारा वांछित व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जारी निर्देशों के क्रम में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू. नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ₹25,000 के इनामी अभियुक्त सद्दाम कुरैशी पुत्र बजरुद्दीन, निवासी ग्राम इस्लाम नगर बाबरपुर, थाना अजीतमल, जनपद औरैया (वर्तमान पता: कस्बा खानपुर, थाना औरैया, जनपद औरैया) को पचफेड़वा स्थित रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 343/2024, धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत वांछित था।पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को दबोच लिया। उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक, थाना अलीनगर,उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह,कांस्टेबल आकाश सिंह,कांस्टेबल राहुल खरवार शामिल रहे.