Chandauli News-थाना अलीनगर पुलिस ने 11.700 किग्रा अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

चन्दौली एसपी आदित्य लांगहे के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू. नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोधना अंडरपास से लगभग 60–70 मीटर आगे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 11.700 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम उमेश चन्द्र गुप्ता (उम्र लगभग 60 वर्ष) पुत्र स्व. बैजनाथ गुप्ता, निवासी ग्राम मसूरांबाद, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज बताया।पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह यह गांजा बिहार से सस्ते दामों में खरीदकर ट्रेन द्वारा पी.डी.डी.यू. नगर लाया था। प्रयागराज जाने के लिए वाहन की तलाश में हाईवे किनारे खड़ा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसने बताया कि प्रयागराज में वह गांजे की पुड़िया बनाकर बेचता है, जिससे उसे अच्छा मुनाफा होता है और वह इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:अनिल कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर,उ0नि0 अनिल कुमार यादव, चौकी आलूमिल,उ0नि0 अमित कुमार सिंह, चौकी भूपौली,हे0का0 श्रीकृष्ण,का0 राहुल सिंह, थाना अलीनगर