Blog

Chandauli News-थाना अलीनगर व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 27.17 लीटर अवैध शराब बरामद,03 तस्कर गिरफ्तार

चन्दौली:शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।दिनांक 10.09.2025 को समय लगभग 16:50 बजे, लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास चेकिंग के दौरान कुल 27.17 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।बरामद शराब की अनुमानित बाजार कीमत (बिहार राज्य में) ₹35,000/- आँकी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

1. बाबुल कुमार, पुत्र मुरलीराम
निवासी: वार्ड नं. 08, मुबारकपुर, थाना सलखुआ, जिला सहरसा (बिहार), उम्र 21 वर्ष


2. दुख्खन कुमार, पुत्र दहाऊर राय
निवासी: वार्ड नं. 04, पहाड़पुर पश्चिम, थाना जुड़ावनपुर, जिला वैशाली (बिहार), उम्र 22 वर्ष


3. नितीश कुमार, पुत्र विमल राय
निवासी: वार्ड नं. 04, पहाड़पुर पश्चिम, थाना जुड़ावनपुर, जिला वैशाली (बिहार), उम्र 22 वर्ष

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे शराब को यूपी में स्थित ठेकों से खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है, जिसका उपयोग वे अपनी निजी इच्छाओं को पूरा करने में करते हैं।थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 424/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।कार्रवाई में शामिल टीम:थाना अलीनगर टीम:निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय,प्रभारी निरीक्षक,उ0नि0 अनिल कुमार पासवान,का0 प्रवेश सिंह.आरपीएफ टीम (DDU):स0उ0नि0 शरत चंद्र यादव,आरक्षी योगेश कुमार (CPDS/DDU),आरक्षी राजीव रंजन पाठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button