Chandauli News-दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक,अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

चंदौली-आगामी त्योहार दुर्गा पूजा, रामलीला और दशहरा के अवसर पर जनपद में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने को लेकर पुलिस लाइन सभागार में शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चंदौली डीएम चन्द्र मोहन गर्ग एवं एसपी आदित्य लांग्हे ने की।बैठक में विभिन्न धार्मिक आयोजनों—जैसे रामलीला मंचन, रावण दहन और दुर्गा पूजा पंडालों को लेकर धर्मगुरुओं, आयोजकों और गणमान्य लोगों से संवाद किया गया और सुझाव मांगे गए। आयोजकों द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
डीएम का साफ निर्देश:
नए आयोजनों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
किसी भी घटना की तत्काल सूचना प्रशासन और पुलिस को दें।
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश।
माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी।
एसपी का सुरक्षा प्लान:
लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानक के अनुसार होगी।
पूजा पंडालों में CCTV, वालेंटियर्स, फायर सेफ्टी और पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
महिला व पुरुषों के लिए अलग प्रवेश व निकास द्वार बनाए जाएं।
सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी—कोई अफवाह या भड़काऊ पोस्ट पर तत्काल कड़ी कार्रवाई होगी।
बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी धर्मों और समुदायों के बीच सौहार्द बनाए रखते हुए त्योहारों का शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करना था। प्रशासन और पुलिस ने जनसामान्य से सहयोग की अपील की है।




