Blog

Chandauli News-धरातल पर फेल हुआ जल जीवन मिशन:चंदौली के धरौली गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी करोड़ों की योजना

चंदौली–केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन, जिसका उद्देश्य हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाना है, वह चंदौली जिले के सदर विकासखंड के ग्राम सभा धरौली में पूरी तरह से विफल होती दिख रही है।गांव में वर्षों से यह योजना अधूरी पड़ी है। न तो घरों में पानी पहुंचा, न ही टंकी का निर्माण पूरा हो सका, और ऊपर से पहले से बनी सड़कें भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं।ग्रामीणों का कहना है कि पाइपलाइन डालने के लिए सड़कों को खोदा गया, लेकिन ना तो सड़क की मरम्मत की गई और ना ही पाइपलाइन से जल आपूर्ति शुरू हुई। गड्ढे अब भी खुले पड़े हैं, जिससे आवागमन में परेशानियां हो रही हैं और बरसात के समय कई ग्रामीण दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। मोटरसाइकिल और साइकिल सवार गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं।

टंकी अधूरी, भुगतान पूरा!

चौंकाने वाली बात यह है कि जहां कार्य अभी तीन सालों में भी अधूरा पड़ा है, वहीं ठेकेदारों को करोड़ों रुपये का भुगतान भी हो चुका है। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया है कि यह भ्रष्टाचार का खुला खेल है, जिसमें अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत है।

सड़क किनारे बिछी पाइपें,फाइलों में दिख रहा “पूरा” काम

गांव में सड़क किनारे बेतरतीब फेंकी गई पाइपें इस बात की गवाही दे रही हैं कि कार्य अधूरा है। वहीं सरकारी कागजों में 50% से अधिक कार्य पूरा दिखाया गया है। योजना के तहत मार्च 2024 तक हर घर में पानी पहुंचाने का लक्ष्य था, लेकिन सितंबर 2025 आ चुका है और धरौली गांव के लोग अब भी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।

ग्रामीणों की मांग: हो उच्चस्तरीय जांच

ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि इस योजना की असफलता के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button