Chandauli News-धरौली में नवरात्रि के प्रथम दिन स्थापित की गई मां दुर्गा की प्रतिमा,शुरू हुआ पूजन-अर्चन

चंदौली:शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही जिले के धरौली गांव में धार्मिक उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। सोमवार से प्रारंभ हुए नवरात्रि के पहले दिन सदर विकासखंड के धरौली स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में भव्य पंडाल सजाकर मां दुर्गा की प्रतिमा विधिवत स्थापित की गई। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई।स्थानीय दुर्गा पूजा समिति और ग्रामीणों के सहयोग से यह आयोजन पिछले 50 से 60 वर्षों से निरंतर होता आ रहा है। परंपरा के अनुसार, कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना का शुभारंभ किया गया।पंडाल निर्माण का बुनियादी ढांचा पहले ही तैयार कर लिया गया था, जिसे भव्य रूप से सजाया गया। प्रतिमा पूजन 2 अक्टूबर तक चलेगा और 3 अक्टूबर को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन (विदाई) किया जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन आरती, जागरण और मां का श्रृंगार भी किया जाएगा।श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्गा पूजा समिति धरौली द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।दुर्गा पूजा समिति के प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार हैं:अध्यक्ष:सुरजीत सिंह,उपाध्यक्ष: अमित सिंह ‘चिंटू’,व्यवस्थापक: संदीप सिंह,अन्य सदस्य: पिंटू मिश्रा, राजेश यादव




