Blog
Chandauli news-धरौली में बाढ़ राहत:प्रशासन पहुंचा,जनप्रतिनिधि नदारद

चंदौली (रविवार): सदर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित धरौली गांव में प्रशासन की ओर से राहत सामग्री वितरित की गई। गांव के सोनकर बस्ती क्षेत्र में 150 लंच पैकेट जरूरतमंदों को बांटे गए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आगे भी सहायता प्रदान की जाएगी।
हालांकि राहत वितरण के दौरान एक महत्वपूर्ण बात यह रही कि प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी तो रही, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचना जरूरी नहीं समझा। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखी गई।राहत कार्य के दौरान तहसीलदार सीजी सागर, क्षेत्रीय लेखपाल रवि प्रकाश, कानूनगो अजीत सिंह तथा समाजसेवी संजय सिंह आदि मौके पर मौजूद रहे और स्थिति का जायजा लिया।