Blog
Chandauli News-नेशनल हाईवे पर हाई वोल्टेज ड्रामा:युवती ने युवक को कॉलर पकड़ कर पीटा,वीडियो वायरल

चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र, मझवार रेलवे स्टेशन के पास,नेशनल हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती ने एक युवक को सरेआम कॉलर पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। घटना मझवार रेलवे स्टेशन के पास की है, जहाँ कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित रहा।घटना के दौरान हाईवे पर भारी भीड़ जुट गई। कई राहगीरों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।फिलहाल मारपीट की असल वजह सामने नहीं आ पाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।