Chandauli News-नेशनल हाईवे-19 पर लाइटें बनीं शोपीस,रात्रि में अंधेरे में डूबा रहता है चंदौली से माधोपुर तक का रास्ता

चंदौली। जनपद चंदौली से एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आ रही है। नेशनल हाईवे 19 पर सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइट्स केवल शोपीस बनकर रह गई हैं। चंदौली से नरसिंहपुर, माधोपुर तक का हाईवे क्षेत्र रात्रि के समय पूरी तरह से अंधेरे में डूबा रहता है।इस मार्ग पर रात्रि में एक भी स्ट्रीट लाइट जलती हुई नजर नहीं आती, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अंधेरे के कारण आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। वाहन चालकों को मार्ग स्पष्ट न दिखने के कारण जान-माल की हानि की संभावनाएं बढ़ गई हैं।हैरानी की बात यह है कि पूरे मार्ग पर जगह-जगह स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई हैं, लेकिन अधिकांश लाइटें वर्षों से बंद पड़ी हैं, जिनकी मरम्मत की कोई व्यवस्था नहीं दिखाई देती। यह स्थिति विभागीय लापरवाही को दर्शाती है, और साथ ही सरकारी धन के दुरुपयोग का भी प्रतीक बन चुकी है।

