Chandauli News-पत्रकार राकेश चंद्र यादव के निधन पर शोक की लहर,पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह ने बच्चों की शिक्षा का उठाया जिम्मा

चंदौली। वरिष्ठ पत्रकार राकेश चंद्र यादव के असामयिक निधन ने पत्रकारिता जगत के साथ ही राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी गहरा शोक उत्पन्न कर दिया है। बुधवार को उनके निधन की सूचना मिलते ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और पत्रकारों का तांता उनके पैतृक गांव जसौली में लग गया।
इस शोक की घड़ी में पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह ने आगे बढ़ते हुए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने दिवंगत पत्रकार राकेश यादव के बच्चों की शिक्षा का संपूर्ण जिम्मा उठाने का वचन दिया। साथ ही उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया।
अरविंद सिंह ने कहा कि, “पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और राकेश यादव जैसे पत्रकारों ने इस स्तंभ को मजबूत करने का कार्य किया है। उन्होंने सदैव निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता की। उनकी असामयिक मृत्यु हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोग इस कठिन समय में परिवार के साथ हैं और भविष्य में भी हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।”
इस मौके पर इंद्रजीत शर्मा, सुदामा यादव, निरंजन कन्नौजिया समेत समाजवादी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।