Blog

Chandauli News-पत्रकार राकेश यादव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा,अधिवक्ताओं ने परिवार को सामाजिक सुरक्षा देने का लिया संकल्प,18 अक्टूबर को प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलेगा,आर्थिक सहायता भी दी जाएगी

चंदौली।डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं और पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं ने दिवंगत पत्रकार के परिवार की आर्थिक, सामाजिक और नैतिक सहायता सुनिश्चित करने के लिए विचार-विमर्श किया और आगे की रणनीति तय की। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 18 अक्टूबर को पीड़ित परिवार से मिलेगा और उन्हें आर्थिक सहायता सहित हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पत्रकार राकेश चन्द्र यादव के निधन को निजी क्षति बताते हुए कहा कि एक सजग और संघर्षशील कलमकार का असमय जाना अत्यंत दुःखद है।

पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिंह ने कहा कि चंदौली में जिला मुख्यालय और न्यायालय निर्माण आंदोलन में पत्रकार राकेश यादव की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। उन्होंने अधिवक्ताओं की आवाज शासन-प्रशासन और जनमानस तक पहुंचाने का कार्य अपनी लेखनी से किया। वे सदैव अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे।

पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि दुख की इस घड़ी में अधिवक्ताओं का यह नैतिक दायित्व बनता है कि दिवंगत पत्रकार के परिवार की सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ उनकी आजीविका के लिए भी आर्थिक प्रबंध किया जाए। अधिवक्ता भविष्य में भी परिवार के साथ हर संभव सहयोग करते रहेंगे।

इस अवसर पर आनंद सिंह, सुजीत कुमार सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अभय सिंह यादव, मोहम्मद शमशुद्दीन, सत्येंद्र बिंद, नीरज सिंह, पंकज सिंह, हिटलर सिंह, नवीन सिंह, नरेश यादव, योगेश सिंह लड्डू, राहुल सिंह सहित कई अधिवक्ता एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन झन्मेजय सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button