Chandauli News-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों के सर्वे की समय-सीमा 14 अक्टूबर 2025 तक बढ़ी

चंदौली:प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत नए लाभार्थियों के चयन हेतु चल रहे “आवास प्लस सर्वेक्षण-2024” की समय-सीमा अब 14 अक्टूबर, 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी आयुक्त, ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पत्र के माध्यम से दी गई है।सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति पूर्व में सर्वेक्षण के दौरान अनुपस्थित था या किसी कारण से छूट गया था, तो अब वह इस बढ़ी हुई समय-सीमा के अंतर्गत सर्वेक्षण में शामिल हो सकता है। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 के लिए पोर्टल को आज से पुनः सक्रिय कर दिया है। सभी ग्राम पंचायतों में सर्वे कार्य अनिवार्य रूप से 14 अक्टूबर, 2025 तक पूरा करना होगा। BDOs और ग्राम पंचायतों को निर्देश:सभी खंड विकास अधिकारियों (BDOs) को निर्देश दिए गए हैं कि वे:तत्काल सभी सर्वेयरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग / बैठक करें।छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का सर्वे (डाटा कैप्चर) कार्य आज से ही प्रारंभ कराएं।यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र लाभार्थी इस बार भी सर्वे से वंचित न रह जाए।
