Chandauli News-प्रेमिका से नाराज़ होकर मोबाइल टावर पर चढ़ा प्रेमी,कई घंटे तक चलता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा

चंदौली- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के राममंदिर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक प्रेम प्रसंग के विवाद में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक का आरोप था कि उसकी प्रेमिका ने धोखा दिया और उसके परिजन शादी में अड़चन डाल रहे हैं।
वाराणसी के डोमरी कला निवासी नितेश श्रीवास्तव,जो कि सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है बीते चार वर्षों से चंदौली की एक युवती के साथ प्रेम संबंध में था। युवक का कहना है कि वह युवती से शादी करना चाहता है, लेकिन अब युवती और उसके परिवार वाले शादी से इनकार कर रहे हैं।नाराज नितेश मुगलसराय के राममंदिर इलाके में एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक को ऊपर चढ़ता देख इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। करीब 6 घंटे तक चले इस घटनाक्रम ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को परेशान कर दिया।इस दौरान युवक बार-बार अपनी प्रेमिका को मौके पर बुलाने की जिद करता रहा। सूचना मिलने पर युवक के दोस्त ने उसके परिजनों को फोन किया, जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद युवक की मां और बहनोई मौके पर पहुंचे।पुलिस, फायर ब्रिगेड और परिजनों के लगातार समझाने-बुझाने के बाद आखिरकार युवक नीचे उतरा। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाकर पूछताछ की।