Chandauli News-बथावर गांव में पत्नी की हत्या,हिस्ट्रीशीटर व क्षेत्र पंचायत सदस्य फरार

(चंदौली):सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के ही रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने मामूली घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की फावड़े से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई। गुस्से में आरोपी ने फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की जान ले ली। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं,