Chandauli News-गाँव में नाली और सड़क व सफाई की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

खबर यूपी के जनपद चंदौली से है जहां सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत दाउदपुर में नाली और सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से गाँव की गलियों में नालियाँ नहीं बनी हैं और मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जिससे बरसात में जलभराव हो जाता है और ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ग्रामीण ने भी कहा कि सफाई कर्मी को बार-बार कहने के बाद भी सफाई कई महीने के बाद करता है जिससे गंदगी की वजह से बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है.वही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान से बात करने पर बताया कि अभी बजट नहीं है बजट आने के बाद कार्य किया जाएगा. इस संबंध में सदर ब्लॉक के BDO को भी कई बार ग्रामीणों ने पत्रक सौपा है।प्रदर्शन में शामिल राम शोभित यादव, यदुनाथ सिंह,बाली यादव, धीरज यादव,जयप्रकाश यादव, जय नारायण, गोपाल सिंह, बृजेश सिंह, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में रास्तों पर गंदा पानी बहता है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और बीमारियाँ फैल रही हैं। सड़कों पर कीचड़ और पानी के चलते बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएँ फिसलकर गिर जाते ग्रामीणों का कहना है कि गाँव के पास एक पोखरी है जहाँ पानी जमा हो सकता है, लेकिन खराब रास्ते और जल निकासी के अभाव में पानी वहीं ठहर जाता है और रास्ता जलमग्न हो जाता है। इससे राहगीरों को जान जोखिम में डालकर आना-जाना पड़ता है।ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत की गई है, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई.आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही गाँव में नाली और सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे आगे व्यापक आंदोलन करेंगे।
