Blog

Chandauli News-बिजली विभाग की लापरवाही से चंदौली में करंट की चपेट में आकर जानवर की मौत

चंदौली जनपद के वार्ड नंबर 2,शास्त्री नगर,कैली रोड से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है,जहाँ बिजली के खंभे में करंट उतरने के कारण एक बेजुबान जानवर की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खंभे में पहले से करंट आ रहा था,आज सुबह,एक जानवर उस खंभे के संपर्क में आया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर विभाग समय रहते कार्रवाई करता, तो इस हादसे को टाला जा सकता था।ऐसी लापरवाही भविष्य में न हो,इसके लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाए।यह घटना एक बार फिर बिजली विभाग की अनदेखी और लापरवाही को उजागर करती है। बिजली से जुड़ी बुनियादी सुरक्षा मानकों की अनदेखी करना न केवल जानवरों, बल्कि मानव जीवन के लिए भी खतरा बन सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button